Saturday, April 27, 2024
HomeJobsRPSC EO RO Syllabus

RPSC EO RO Syllabus

RPSC EO RO Syllabus in Hindi | Download RPSC EO RO Official Syllabus PDF

SCHEME & SYLLABUS OF EXAMINATION FOR THE POST OF REVENUE OFFICER GRADE-II & EXECUTIVE OFFICER GRADE-IV
(DEPARTMENT OF LOCAL SELF GOVERNMENT)

The Rajasthan Public Service Commission (RPSC) conducts the examination for the posts of Executive Officer (EO) and Revenue Officer (RO). If you are aspiring to crack this prestigious exam, it is crucial to be well-versed with the RPSC EO/RO syllabus. Understanding the syllabus thoroughly will help you plan your preparation effectively and increase your chances of success in the RPSC EO/ RO examination. In this article, we (Success Ranker) will provide you with a comprehensive guide to the RPSC EO/RO syllabus, covering all the essential details you need to know.

RPSC EO/RO Syllabus

The RPSC EO/RO syllabus consists of various topics. RPSC RO/EO syllabus is divided into two papers, Paper I and Paper II. Let’s take a detailed look at each paper:

Paper I

भाग- अ सामान्य ज्ञान

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत

  • राजस्थान के प्रागैतिहासिक स्थल- पुरापाषाण से ताम्र पाषाण एवं कांस्य युग तक
  • ऐतिहासिक राजस्थानः प्रारम्भिक ईस्वी काल के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केन्द्र । प्राचीन राजस्थान में समाज, धर्म एवं संस्कृति।
  • प्रमुख राजवंशों के महत्वपूर्ण शासकों की राजनीतिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियाँ-गुहिल, प्रतिहार, चौहान, परमार, राठौड़, सिसोदिया और कच्छावा। मध्यकालीन राजस्थान में प्रशासनिक तथा राजस्व व्यवस्था ।
  • आधुनिक राजस्थान का उदय 19वीं 20वीं शताब्दी के दौरान राजस्थान में सामाजिक जागृति के कारक। राजनीतिक जागरण समाचार पत्रों एवं राजनीतिक संस्थाओं की भूमिका। 20वीं शताब्दी में जनजाति तथा किसान आन्दोलन, 20वीं शताब्दी के दौरान विभिन्न देशी रियासतों में प्रजामण्डल आन्दोलन । राजस्थान का एकीकरण।
  • राजस्थान की वास्तु परम्परा मंदिर, किले, महल एवं मानव निर्मित जलीय संरचनाएँ; चित्रकला की विभिन्न शैलियाँ और हस्तशिल्प ।
  • प्रदर्शन कला: शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य; लोक संगीत एवं वाद्य; लोक नृत्य एवं नाट्य। भाषा एवं साहित्य राजस्थानी भाषा की बोलियाँ । राजस्थानी भाषा का साहित्य एवं लोक साहित्य ।
  • धार्मिक जीवन : धार्मिक समुदाय, राजस्थान में संत एवं सम्प्रदाय। राजस्थान के लोक देवी-देवता।
  • राजस्थान में सामाजिक जीवन मेले एवं त्योहार; सामाजिक रीति-रिवाज तथा परम्पराये; वेशभूषा एवं आभूषण ।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व। लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्ययंत्र एवं आभूषण।
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत।
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल।

राजस्थान का भूगोल

  • प्रमुख भू-आकृतिक प्रदेश एवं उनकी विशेषताएं
  • जलवायु की विशेषताएं
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • प्राकृतिक वनस्पति एवं मृदा
  • प्रमुख फसलें गेहूँ, मक्का, जौ, कपास, गन्ना, एवं बाजरा
  • प्रमुख उद्योग
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ एवं जल संरक्षण तकनीकें
  • जनसंख्या – वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, लिंगानुपात एवं प्रमुख जनजातियाँ
  • खनिज धात्विक एवं अधात्विक
  • ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • जैव-विविधता एवं इनका संरक्षण
  • पर्यटन स्थल एवं परिपथ
  • खनिज सम्पदाऐं

भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
भारतीय संविधानः दार्शनिक तत्व :-

  • संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं, संवैधानिक संशोधन ।
  • उद्देशिका, मूल अधिकार, राज्य नीति के निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य।
    भारतीय राजनीतिक व्यवस्था :-
  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्, संसद, उच्चतम न्यायालय और न्यायिक पुनरावलोकन ।
  • भारत निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, नीति आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, लोकपाल, केन्द्रीय सूचना आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ।
  • संघवाद, भारत में लोकतांत्रिक राजनीति, गठबंधन सरकारें, राष्ट्रीय एकीकरण ।

राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था :-
राज्य की राजनीतिक व्यवस्था :-

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद्, राजस्थान विधानसभा, उच्च न्यायालय।

राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था : –

जिला प्रशासन, स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज संस्थाएं।

संस्थाएं : –

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग।

लोक नीति एवं अधिकार :-

लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र, राजस्थान लोक सेवा गारन्टी अधिनियम, 2011

  • समसामयिक घटनाएं :-
  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे ।
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं।
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां ।

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) EO / RO Syllabus

Paper II

भाग-ब

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम-2009 एवं नगरीय निकायों से संबंधित विविध नियम एवं योजनाएं

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम-2009 :-

  • नगरपालिकाओं का गठन और शासन
  • कार्य संचालन और वार्ड समिति
  • नगरपालिका सम्पत्ति
  • नगरपालिका वित्त और नगरपालिका निधि
  • नगरपालिका राजस्व
  • नगरपालिका विकास और नगर योजना
  • नगरपालिका शक्तियाँ और अपराध
  • अभियोजन, वाद आदि
  • नियंत्रण

राजस्थान नगरपालिका (सामान क्रय एवं अनुबंध) नियम, 1974
राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम, 2009 राजस्थान नगरपालिका (समितियों की शक्तियां, कर्तव्य और कृत्य नियम), 2009
राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं :-

  • स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)
  • इन्दिरा रसोई योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
  • इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • अमृत मिशन
  • हृदय योजना
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM)
  • इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना

-: परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम :-

SCHEME, Exam Pattern & SYLLABUS OF RPSC EO/RO EXAMINATION

Before delving into the syllabus, let’s briefly understand the exam pattern of RPSC EO/RO. The RPSC EO/RO exam is conducted in three stages:

Written Examination: The written exam consists of two papers, Paper I and Paper II, which are conducted in offline mode (pen and paper-based). Both papers carry a total of 120 marks each and the duration of both paper is 2 hours. The questions in both papers are objective type (Multiple Choice Questions).

प्रतियोगी परीक्षा में नीचे विनिर्दिष्ट विषय पर एक प्रश्न-पत्र होगा जो कि वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और अधिकतम 120 अंको का होगा। प्रश्नपत्र का स्तरमान स्नातक स्तर का होगा।

प्रश्न-पत्रअंक अधिकतम अंक समय
भाग-अः-
सामान्य ज्ञान (भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परम्पराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल, समसामयिकी)
801202 घण्टे
भाग-बः-
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 एवं नगरीय निकायों से संबंधित विविध नियम एवं योजनाएं
40120

नोटः-

  • प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के 120 प्रश्न होंगे व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।
  • मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक काटे जाएंगे।

RPSC EO RO Syllabus FAQ

What is the full form of EO and RO?

Executive Officer अधिशाषी अधिकारी & Revenue Officer राजस्व अधिकारी

What is the duration of RPSC EO/ RO examination?

The duration of RPSC EO/ RO examination is 120 Minute for both paper I & Paper II

How many questions are there in the RPSC RO written examination?

There are 120 question in the RPSC RO Written examination.

Does RPSC EO RO exam have negative marking?

There is negative markings and one-third for every wrong answer. 

What is the marking scheme for the RPSC EO/RO exam?

1 mark for each right answer and ⅓ negative marking.

    Other Important Links

    DBRAU Re-Exam Admit Card

    MJPRU Improvement Result

    Gauhati University Syllabus

    YCMOU Syllabus

    Annamalai University Syllabus

    RMLAU Exam Scheme

    MGSU Previous Year Question Papers

    Official Website

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments